गाजियाबाद नंदग्राम में अखिल भारतीय घुमंतू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इंद्रपाल सिंह की अध्यक्षता में आभार सम्मेलन आयोजित किया गया ।

दिनांक 26 अक्टूबर 2025 गाजियाबाद के नंदग्राम वार्ड 11, में एक नट/घुमंतू आभार सम्मेलन का कार्यक्रम श्री इंद्रपाल सिंह अखिल भारतीय घुमंतू समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में किया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि , माननीय श्री असीम अरुण जी, समाज कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , ने शिरकत की । माननीय मंत्री जी ने, हजारों की संख्या में, सम्मेलन में आए घुमंतू जाति के लोगों संबोधित कर, घुमंतू लोगों के लिए चल रही कई योजनाओं से अवगत कराया , जैसे आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, इनके रहने के लिए मकान, और घुमंतू बोर्ड बनाकर सभी घुमंतुओं को, मुख्यधारा से जोड़ने आह्वान किया । सम्मेलन में पहुंचे विशेष अतिथि, श्री अरुण दीक्षित, भगवान परशुराम सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,आदर और सम्मान , योग्य बॉलीवुड सिंगर श्री विशाल श्रीवास्तव, उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में, श्री लोकेश प्रधान नट समाज, श्री पवन श्री सागर, श्री लोकेंद्र , श्री रिशाल भाई, तबरेजी बंजारा समाज, प्रमुख श्री जमील बंजारा, श्री रतन लाल डीलर खुर्जा, श्री संजीत रेत मंडी, श्री मुकेश कुमार खीरी लखीमपुर, श्री धर्मेंद्र प्रधान, श्री वीरेंद्र, श्री ओम सिंह बिजनौर, श्री गोपाल प्रधान, श्री जग्गा प्रधान, श्री संजय प्रधान, श्री चतर सिंह मेरठ, श्री गब्बर सिंह हापुड, श्री भोला सिंह ,श्री उमेश सिकंद्राराऊ, बबलू नेताजी आसपुर एटा श्री सुभाष श्री ओमी, श्री ब्रह्म सिंह, श्री शिवम, के अलावा सैकड़ों नट समाज के, साथियों को, लेकर उपस्थित रहे ।
