गाजियाबाद के वार्ड 6 नंदग्राम में ग्रीष्मकालीन मेले का

जैसे ही बच्चो के स्कूलों की छुट्टियां पड़ती है, वैसे बच्चो को स्कूल हॉलीडेज होमवर्क का बर्डन आ जाता है ।
ऐसे में बच्चे अपने आपको कैसे तरोताजा रखे जिससे उनका मानसिक संतुलन बना रहे । इसके लिए हर क्षेत्र ओर इलाके में मेले ओर प्रियदर्शनी लगाई जाती हैं । जिससे शाम को बच्चे अपने अभिभावकों के साथ जाकर प्रियदर्शनी या मेले में घूमकर एंजॉय ओर तरोताजा महसूस कर सके । ठीक इसी को ध्यान में रख कर वार्ड 6 नंदग्राम रामलीला मैदान में ग्रीष्मकालीन मेले आयोजन किया गया । इस मेले का उदघाटन करने के लिए वार्ड 6 के पार्षद पति विनोद पटेल जी ने फीता काटकर शुभारंभ किया । मेले प्राइम इंडिया न्यूज ने पहुंच कर लोगों से उनकी राय जानी कि, यह इस बार पहली बार लगाया गया है । स्थानीय लोग कैसा महसूस कर रहे हैं । उनका कहना था कि, ऐसे कार्यक्रम भविष्य में आयोजित किए जाने चाहिए ताकि, बच्चे ही नहीं बड़े लोग भी, अपने आपको सारे दिन के काम से छूटी पाकर, अपने आपको तरोताजा महसूस कर सके ।