उद्योग मंत्री उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास ।

दिल्ली में रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और नई दिल्ली बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने इंद्रपुरी हॉल्ट पर फुटओवर ब्रिज की आधारशिला रखा… वहीं बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “…मैं बहुत आभार और अभिनंदन करती हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्योंकि उनके दूरदर्शी नेतृत्व में देश की आधारभूत संरचना को पंख लग गए हैं… इस फुट ओवर ब्रिज से लगभग फायदा 6 लाख लोगों को होगा… ये ब्रिज 1966 में बना था जिसकी हालत बहुत खस्ता हो चुकी थी… मैं रेलवे मंत्रालय का आभार व्यक्त करती हूं कि 7 की लागत से ये फुटओवर ब्रिज बन रहा है… ये इंद्रपुरी और इस विधानसभा की सुरक्षा, प्रगति के लिए एक नया अध्याय है ।