आनिया स्पोर्ट्स कराटे एकादमी मोदीनगर के खिलाड़ी अर्जुन मलिक का स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में हुआ चयन ।

आनिया स्पोर्ट्स कराटे अकैडमी मोदीनगर के खिलाड़ी अर्जुन मलिक का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साईं )के लिए चयन ।
कोच अजय कुमार द्वारा बताया गया कि (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के लिए हर वर्ष खिलाड़ियों का चयन किया जाता है । जिसमें खिलाड़ी अपनी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदकविजेता खिलाडी स्टाइल में हिस्सा लेते है ।
विजेता खिलाड़ी अर्जुन मलिक अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं! वहीं भारत सरकार की एक सफल योजना भारतीय खेल विकास प्राधिकरण जो कि खिलाड़ियों के लिए काम करती है वह उनको रहना खाना एवं उनकी जरूरत से जुड़े सभी सामान की व्यवस्था करती है और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करती है इस स्कीम के तहत खिलाड़ी अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं! रितेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते हैं वही (कोच अजय कुमार) द्वारा बताया गया खिलाड़ी अर्जुन मलिक का चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए सुनिश्चित किया गया खिलाड़ी के चयन से परिवार में खुशी का माहौल है वही खिलाड़ी के घर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है परमात्मा से सभी कामना करते हैं कि आगे खिलाड़ी का उज्जवल भविष्य हो और वह देश के लिए पदक जीते!