आदर्श झूलेलाल की प्रभात फेरी निकाल भक्तों ने दिया बड़ा संदेश ।

आदर्श झूलेलाल की प्रातः 6 बजे निकलने वाली प्रभात फेरी में भक्त कवर रामनगर सिंधी कॉलोनी द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई । सिंधु समाज की महिलाए कशिश छत्री, मिस्त्त्री बजाज, पिंकी नागवानी, ममता केलवानी , मंजू बत्रा, मनीषा हरजानी, दिव्या हरजानी ने, जोत प्रज्ज्वलित कर, प्रभात फेरी प्रारंभ की, उनके साथ माताएं बहने , संध्या आनंदानी लक्ष्मी, शिवनानी हर्षा , रेलवानी सेजल, तानिया कव्या , मीना मोटवानी, बॉबी पर्यिनी आदि ने, मिलकर झूलेलाल जयकारे के साथ, प्रभात फेरी निकाली ।
में वस्थया संतोष छत्री, राहुल पमनानी , मनोज कृप्लानी, अमित बजाज ने संभाली ।समिति के हरिकिशन गंगवानी व संतोष छत्री, ने बताया कि विशेष रूप से मार्गदर्शक, पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, सतराम जेठमलानी, मुरली रावलानी, हरिकिशन गंगवानी , मुरली मूलचंदनी, द्वारा पूरा साथ दिया । प्रभात फेरी में, सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । आइए देखते हैं, बिलासपुर छत्तीसगढ़ से, प्राइम इंडिया न्यूज के, वरिष्ठ संवाददाता हरिकिशन गंगवानी की ये रिपोर्ट