October 21, 2025

अखिल भारतीय सफाई मजदुर कांग्रेस ट्रेड यूनियन 7262 ने कर्मचारियों को दिलाई वर्दी, जर्सी, आई कार्ड, इत्यादि ।

आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन 7262 के समस्त पदाधिकारी

प्रदेश मंत्री श्री बब्लू पारचा, जिला अध्यक्ष राधे पारचा, जिला उपाध्यक्ष नितिन चौटाला , नोएडा महानगर अध्यक्ष भाई रवि GV वाल्मीकि, यमुना के महानगर अध्यक्ष संजय ढकोलिया जी, पिंकू जीनवाल , सचिन ढाकोलिया, बृजपाल चंडालिया, अखिल खेरालिया, सुनील चौहान ,अर्जुन सिंह फैटमार , विजय कुमार ,सभी का किया ढोल नगाड़े फूल मालाओं व पगड़ी पहना कर यमुना टप्पल क्षेत्र के, समस्त सफाई कर्मचारियों ने किया स्वागत , और बहुत लंबे समय से, इंतजार हुआ खत्म । आज समस्त सफाई कर्मचारियों को, मिली वर्दी, आई कार्ड, जूते , जर्सी इत्यादि । संगठन के माध्यम से, उपलब्ध कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.