सरदार पटेल जी 150वी जयंती पर गाजियाबाद में निकाली भव्य एकता यात्रा ।

गाजियाबाद सत्यवीर सिंह: सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती पर गाज़ियाबाद में निकली भव्य “एकता यात्रा” — हजारों देशभक्तों की सहभागिता, भारत माता, शहीद सरदार वल्लभभाई पटेल, भगत सिंह एवं महात्मा गांधी की झांकियाँ बनी आकर्षण का केंद्र — “माय भारत” के सहयोग एवं संयोजन से हुआ ऐतिहासिक आयोजन*
गाज़ियाबाद।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर गाज़ियाबाद के तत्वावधान में एवं महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल जी के नेतृत्व में, माय भारत (My Bharat), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के विशेष सहयोग एवं संयोजन से एक भव्य “एकता यात्रा / यूनिटी मार्च” का आयोजन शुक्रवार को बड़े उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति के भाव से सम्पन्न हुआ।
यात्रा का शुभारंभ मोहन नगर स्थित सरदार पटेल वाटिका से हुआ, जहाँ मुख्य अतिथि श्री पंकज सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं विधायक, नोएडा), कैबिनेट मंत्री श्री सुनील शर्मा, महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल, विधायक गण अजीत पाल त्यागी एवं संजीव शर्मा आदि ने सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया और यात्रा का शुभारंभ किया।
भारत माता की भव्य झांकी, सरदार पटेल, भगत सिंह एवं महात्मा गांधी की जीवंत झांकियाँ, “माय भारत” के युवा दलों, एनसीसी, एनडीआरएफ, स्काउट, सिविल डिफेंस, धार्मिक संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, RWA प्रतिनिधियों एवं हजारों देशभक्तों की सहभागिता ने पूरे शहर को राष्ट्रभक्ति और एकता के रंग में रंग दिया।
यात्रा अर्थला जीएसटी वाहन संग्रह स्थल से होती हुई दशमेश वाटिका और सिख समाज के स्वागत स्थल से आगे बढ़कर शहीद स्मारक (तोप चौक) तक पहुँची। वहाँ स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ भव्य समापन एवं आभार सभा आयोजित की गई।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री पंकज सिंह (नोएडा) ने कहा —
> “सरदार पटेल जी ने लौह इच्छाशक्ति से देश को एक सूत्र में पिरोया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसी भावना से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर रहे हैं।”
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं विधायक श्री सुनील शर्मा ने कहा —
> “गाज़ियाबाद की यह एकता यात्रा संगठन शक्ति और देशभक्ति का प्रतीक है। हर नागरिक में एकता का संदेश पहुंचाना ही इसका उद्देश्य है।”
सांसद श्री अतुल गर्ग ने कहा —
> “सरदार पटेल जी ने भारत की एकता की नींव रखी थी। आज भाजपा उनके आदर्शों को आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से आगे बढ़ा रही है।”
विधायक श्री अजीत पाल त्यागी ने कहा —
> “देश की अखंडता के लिए हर नागरिक को सरदार पटेल जी के आदर्शों को अपनाना चाहिए।”
विधायक श्री संजीव शर्मा ने कहा —
> “यह यात्रा गाज़ियाबाद की संगठन शक्ति और जनता की एकजुटता का प्रेरणादायक उदाहरण है।”
पूर्व महापौर श्री आशु वर्मा ने कहा —
> “महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी इस यात्रा की सबसे बड़ी विशेषता रही।”
पूर्व अध्यक्ष सरदार एस.पी. सिंह ने कहा —
> “भाजपा सरदार पटेल जी की एकता की भावना को राष्ट्र निर्माण के पथ पर आगे बढ़ा रही है।”
“माय भारत” के सहयोग के लिए विशेष आभार एवं मयंक गोयल का वक्तव्य
कार्यक्रम में माय भारत (My Bharat), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार की विशेष उपस्थिति रही।
भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल ने कहा —
> “यह यात्रा सरदार पटेल जी के एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास है। हजारों नागरिकों की सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि आज भी देश की आत्मा ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ के विचार से जीवित है।”
उन्होंने कहा कि —
> “‘माय भारत’ के सहयोग और युवा शक्ति की सक्रिय भागीदारी ने इस यात्रा को नई ऊँचाइयाँ प्रदान की हैं। युवा वर्ग राष्ट्र के भविष्य के निर्माता हैं, और इस यात्रा ने उनमें देशभक्ति, अनुशासन और सेवा की भावना को मजबूत किया है।”
श्री गोयल ने विशेष रूप से माय भारत के सहयोग एवं संयोजन दल, एनसीसी, एनडीआरएफ, स्काउट, पुलिस, सिविल डिफेंस, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं, स्कूलों के बच्चों, कोच, शिक्षक-शिक्षिकाओं और सभी नागरिकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस यात्रा को ऐतिहासिक रूप दिया।
> “यह यात्रा भारतीय जनता पार्टी के ‘एकता में शक्ति’ के संदेश का जीवंत उदाहरण है। सरदार पटेल जी के आदर्श हमें राष्ट्रहित में संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा देते रहेंगे।” — मयंक गोयल, अध्यक्ष भाजपा महानगर गाज़ियाबाद
कार्यक्रम में पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजपाल तेवतिया, पूर्व अध्यक्ष विजय मोहन, अमर दत्त शर्मा, पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप, पूर्व डिप्टी मेयर राजेश्वर प्रसाद, सरदार भाटी, महामंत्री सुशील गौतम, गोपाल अग्रवाल, पप्पू पहलवान, बॉबी त्यागी, बी.एल. गौतम, संजीव झा, गुंजन शर्मा, प्रदीप चौहान, प्रहलाद दुआ, गौरव चोपड़ा, अभिषेक शर्मा, अनीता शर्मा, ऋचा भदौरिया आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं संयोजन सचिन डेढ़ा (संयोजक), प्रदीप चौधरी (भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी) एवं नवनीत मित्तल (सह संयोजक) द्वारा किया गया।
महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल के कुशल मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कार्यक्रम अनुशासित, भव्य और भावनात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
अंत में सभी अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारत की एकता, अखंडता और समरसता की रक्षा का संकल्प लिया।
हजारों देशभक्तों की जयघोषों और भारत माता की झांकी ने वातावरण को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया।
प्रदीप चौधरी
भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी, गाज़ियाबाद
