October 21, 2025

रेड क्रॉस सोसाइटी के जन्म दिन के अवसर पर क्षय रोगियों को पुष्टाहार वितरण किया ।

रेड क्रॉस सोसाइटी के जन्म दिन के अवसर पर क्षय रोगियों को पुष्टाहार वितरण किया ।

विश्व की सबसे बड़ी सेवा संस्था के जनक हेनरी ड्यूट के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला रेड क्रॉस का स्थापना दिवस भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई के अध्यक्ष श्री दीपक मीणा IAS जिलाधिकारी के निर्देश पर रक्तदान शिविर व रक्तदान प्रोत्साहन गोष्ठी का आयोजन तथा 50 क्षय रोगियों को पुष्टाहार पोटली देकर गोद लिया गयाl

कार्यक्रम का शुभारंभ गाजियाबाद के शिक्षा जनक, शिक्षाविद श्री गंभीर सिंह अपर जिलाधिकारी नगर के कर कमल द्वारा डॉ संगीता गोयल स्वास्थ्य निदेशक,डॉ राकेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ चरण सिंह, मेजर डॉ प्राची गर्ग, डॉ अंशुल चौधरी, डॉ नेहा गोस्वामी की उपस्थिति में किया गया l

गंभीर सिंह जी ने मां भारती व हेनरी ड्यूट के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गाजियाबाद के सभी उद्योगपति, शिक्षाविद तथा सरकारी अधिकारियों से रेड क्रॉस का सदस्य बनकर गाजियाबाद में सेवा कार्यों को मजबूत करने की अपील की l

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आज के इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब गाजियाबाद हेरिटेज के सौजन्य से 50 क्षय रोगियों को 6 माह के लिए गोद लेकर पुष्टाहार पोटली वितरित की

मेजर डॉक्टर प्राची गर्ग ने कहा कि रेड क्रॉस एक गैर राजनीतिक संगठन है और भारत में 1920 से निर्बाध रूप से सेवा कार्यों में संलग्न है l उन्होंने रेड क्रॉस की संरचना के बारे में विस्तार से बतायाl

मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने कहा कि रेडक्रास कभी युद्ध की बात नहीं करता और ना ही युद्ध का पक्षधर है l रेड क्रॉस का संदेश हमेशा ही शांति, प्रेम और समरसता को प्रसार करने के लिए होता है लेकिन आतंकवाद का विरोध पुरजोर करते हैं l शांति, प्रेम और सद्भाव की स्थापना करनी है तो आतंकवाद को समूल नष्ट करना पड़ेगा l

डॉ संगीता गोयल लखनऊ से चलकर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आई उनका और डॉक्टर प्राची गर्ग का सचिव डॉक्टर किरण गर्ग ने एक पटका पहना कर अभिनंदन कियाl

रेड क्रॉस दिवस की मान्यता के अनुसार रेड क्रॉस की सेवा भावना से प्रेरित होकर प्रबुद्ध नागरिक व चिकित्सकों के अतिरिक्त गंभीर सिंह जी व उनकी पत्नी ने भी रेड क्रॉस की आजीवन सदस्यता ग्रहण की और उसका प्रमाण पत्र सभापति सुभाष गुप्ता ने भेंट किया l

इस अवसर पर सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता तथा अन्य स्वयं सेवकों ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया l

रोटरी क्लब गाजियाबाद हेरिटेज के अध्यक्ष हिमांशु बंसल ने कहा कि आज रेड क्रॉस के साथ मिलकर क्षय रोग उन्मूलन में सहयोग देने के लिए 50 क्षय रोगियों 6 माह के लिए को गोद लेकर मैं रेड क्रॉस के सेवा कार्यों से बहुत प्रभावित हूं l भविष्य में भी मैं रेड क्रॉस के अन्य सेवा कार्यों में भी सहयोग करूंगा और कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा साथ रहूंगा l

डॉ किरण गर्ग ने सभी सदस्यों को रेड क्रॉस की सदस्यता वृद्धि के लिए प्रोत्साहित किया जिसके फलस्वरुप सरकारी विद्यालय की शिक्षिका नीतू सिंह, अंशु सिंह व अंजलि अग्निहोत्री ने भी रेड क्रॉस की सदस्यता ग्रहण करते हुए 10-10 सदस्य बनाने का आश्वासन दिया l

रेड क्रॉस दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाने में डॉ बलिगा, डॉ शील,एम. सी. गौड़, विपिन अग्रवाल, डीसी बंसल, राजेश गुप्ता, विनोद कुमार, संजय कुमार यादव व दीपाली गुप्ता के अतिरिक्त समस्त चिकित्सकों व सहयोगियों का समर्थन में पूरा पूरा सराहनीय सहयोग मिलाl

 हमारा धर्म है सेवा हमारा कर्म है सेवा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.