October 20, 2025

राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा राजीव कालोनी वार्ड 28 में वाल्मीकि प्रकटोसव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा राजीव कालोनी वार्ड 28 में वाल्मीकि प्रकटोसव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
  • सेराष्ट्रीय वाल्मीकि सेना सामाजिक संगठन द्वारा राजीव कॉलोनी वार्ड नंबर 28, अर्थला संजय कॉलोनी जगह-जगह बड़ी धूमधाम से,वाल्मीकि जयंती प्रगट दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

जिसकी अध्यक्षता मिंटू वेद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने,की मुख्य अतिथि सुधीर वाल्मीकि निगम पार्षद ने सभी देशवासियों को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह चंदेल संस्थापक जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि आज हम भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट दिवस पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं आज हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी और सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री भगवान वाल्मीकि और नमन कर रहे हैं हमें भगवान वाल्मीकि से प्रेरणा लेकर प्रेरणा लेकर अपने जीवन में धारण करना चाहिए क्योंकि आज भगवान वाल्मीकि नहीं होते तो पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को कोई भी नहीं जानता लव और कुश को धनुष-बाण की शिक्षा देकर यह बताने का प्रयास किया कि अगर आपके वसूलों पर आज आए तो उसके लिए टकराना बहुत ही जरूरी है चाहे सामने वाला अपना पिता ही क्यों ना बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने भारत का संविधान लिखा भगवान वाल्मीकि ने देवताओं का संविधान लिखा और हम लोग आज सजा को,ही आनंद,समझ रहे हैं हमें अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए भगवान वाल्मीकि जी के और बाबा साहब अंबेडकर जी के बताए रास्ते में चलना चाहिए यही भगवान वाल्मीकि जी को श्रद्धांजलि होगी झाड़ू छोड़कर कलम उठानी होगी और अपने परिवार का अपने बच्चों का भविष्य खुद हमें अपने हाथों से लिखना, अर्थला संजय कॉलोनी मैं भी जाना हुआ यहां पर भी संजय गहरा उनकी टीम द्वारा विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया आए हुए अतिथियों का फूल माला पगड़ी पटका पहनकर जोरदार स्वागत किया प्रसाद वितरण किया क्षेत्र के निगम पार्षद गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान फूल मालाओं से किया गया मौजूद रहे सुनील गहलोत राजू शेयर दरोगा जी राहुल जी संजू राजा ब्रह्मपाल प्रधान जी संजय गहरा मनवीर वाल्मीकि धीरज वाल्मीकि कुणाल बाल्मीकि तुषार वाल्मीकि विनोद शनि वाल्मीकि अमन वाल्मीकि, दर्शी वाल्मीकि , डॉक्टर बाली, विशाल झांकी सजाई गई लव कुश सीता मैया भगवान वाल्मीकि आदि शोभायात्रा में पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद था बरसात के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.