भारत के गौरव रतन टाटा की याद दिल्ली ऑडोटोरियम में, देश रत्न अवार्ड का आयोजन किया गया ।

भारत के गौरव रतन टाटा की याद में राजधानी दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में देश रत्न अवॉर्ड का आयोजन किया गया इस मौके पर भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री रघुराज जी वे पूर्व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू भी उपस्थित रहे वहीं बॉलीवुड के कलाकार सेहवाज खान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई यह अवार्ड देश के महान बिजनेसमैन रतन टाटा की याद में दिया गया अलग-अलग क्षेत्र में कीर्तिमान हासिल करने वाले उन सभी हस्तियों को यह अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जो देश के अलग-अलग राज्यों से चुने गए थे उन्हें राजधानी दिल्ली में सम्मान स्वरूप देश रत्न रतन टाटा अवार्ड से सम्मानित किया गया वही जब मीडिया ने अवार्ड पाने वालों सम्मानित लोगों से बात की तो उन्होंने हम रतन टाटा तो नहीं पर उनके बताए रास्तों पर चलकर देश के लिए कुछ अच्छा जरुर करेंगे रतन टाटा हमारे दिल में बसते हैं हम उनके बताए रासराजधानी दिल्ली के प्रेस क्लब में तिब्बती महिला संग ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया इस प्रेस वार्ता में तिब्बती महिला संग की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष त्सेरिंग Rd डोलमा,तिब्बती महिला संग की राष्ट्रीय महामंत्री और बीटीएसएस की राष्ट्रीय महामंत्री महिला विभाग दिल्ली प्रान्त संध्या सिंह तिब्बती महिला संग की धर्मशाला हिमाचल प्रदेश आउटस्टेशन एग्जीक्यूटिव मेंबर फुरबू डोलमा आदि लोग उपस्थित हुए ।
वही तिब्बती महिला संग की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष त्सेरिंग डोलमा ने कहा कि चीनी सरकार ने तिब्बतियों से उनके बुनियादी मानवाधिकारों को छीन लिया है,तिब्बती लोगों के खिलाफ व्यवस्थित दुव्यवहार,जिसमें अभिव्यक्ति,धर्म,संस्कृति और आंदोलन की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध, साथ ही मनमाने ढंग से हिरासत में लेना और यातना देना शामिल है. कोई रहस्य नहीं है। तिब्बती बौद्ध धर्म तिब्बती संस्कृति और जीवन शैली का एक केंद्रीय पहलू है,
वही तिब्बती महिला संग की राष्ट्रीय महामंत्री और बीटीएसएस की राष्ट्रीय महामंत्री महिला विभाग दिल्ली प्रान्त संध्या सिंह भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि तिब्बत हमारे देश का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसपर चीन का कब्जा है हम चाहते है तिब्बती बच्चों और पर्यावरण पर चीन द्वारा जो फैसला लिया गया है उसपर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द से जल्द कार्यवाही करें
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश आउटस्टेशन एग्जीक्यूटिव मेंबर फुरबू डोलमा ने कई मांगे रखी उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि भारत सरकार तिब्बत में औपनिवेशिक बोर्डिंग स्कूल प्रणाली के मुद्दे को संबोधित करने और इस तरह हमारे तिब्बती बच्चों की सुरक्षा करने काम जल्द से जल्द हो