October 21, 2025

जम्मू-कश्मीर के, पहलगाम में हुए, आतंकी हमले की, घोर निंदा ओर विरोध प्रदर्शन किया गया ।

जम्मू-कश्मीर के, पहलगाम में हुए, आतंकी हमले की, घोर निंदा ओर विरोध प्रदर्शन किया गया ।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दर्दनाक घटना, जिसमें आतंकवादियों द्वारा 28 निर्दोष लोगों को दर्दनाक मौत देकर 28 परिवारों को ही नहीं पूरे देश के लिए एक चुनौती दी है ।

जिसके विरोध में नंदग्राम गाजियाबाद में प्राइम इंडिया न्यूज के बैनर तले । विरोध प्रदर्शन किया गया । प्राइम इंडिया न्यूज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से यह मांग करता है कि अबकी बार, आर पार हो जाए । आतंकवादी पालित पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाए जिससे आतंकवाद दोबारा से सर ना उठा सके । *प्राइम इंडिया न्यूज एडिटर-इन-चीफ, सत्यवीर सिंह ने कहा कि* “यह आतंकवाद देश की एकता और अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा है । पहलगाम में हुआ आतंकी हमला न केवल कायरतापूर्ण कृत्य है, बल्कि यह मानवता के खिलाफ अपराध है । जब तक आतंकवाद का समूल नाश नहीं होता, तब तक देश सुरक्षित नहीं रह सकता । हमारा चैनल आतंकवाद के हर रूप का विरोध है, और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से यह मांग करता है कि वह दोषियों ओर दोषियों को संरक्षण देने वाले देश पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाए । ओर अबकी बार आर पार की कारवाही करते हुए आतंकवाद की जड़ POK खाली कराकर भारत का झंडा लहराया जाए ।”

  1. *गाजियाबाद से पत्रकार राज अंबेडकर ने कहा कि,*”आज के कार्यक्रम में युवाओं की भारी भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया है कि देश का युवा अब आतंकवाद के खिलाफ मुखर हो चुका है । हम इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवादियों को बख्शा न जाए । जब तक अंतिम आतंकी समाप्त नहीं हो जाता, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी ।

*डॉ विजय आनंद ने कहा कि* यह प्रदर्शन यह संदेश देता है कि हम आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट हैं और किसी भी कीमत पर देश की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते । इस प्रदर्शन में सतनाम दास, ललित कुमार, शेखर सिंह, फौजी साहब, दीपक कुमार दिनेश चौधरी, ओर क्षेत्र को लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.