November 17, 2025

छठ पूजा के अवसर बेहतर सफाई के लिए, सफाई नायक राकेश ग्रोवर को, मय टीम के सम्मानित किया गया ।

छठ पूजा के अवसर बेहतर सफाई के लिए, सफाई नायक राकेश ग्रोवर को, मय टीम के सम्मानित किया गया ।

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन छठ पर्व पर राजीव कॉलोनी रेलवे रोड छठ पूजा समिति के पदाधिकारी द्वारा नगर निगम की बेहतर सफाई व्यवस्था सराहना की और नगर निगम को धन्यवाद देते हुए क्षेत्रीय सफाई नायक राकेश ग्रोवर एवं उनकी टीम को फुल माला पहना कर ओर सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

मौके पर सफाई नायक राकेश ग्रोवर , दामोदर, सुमित , सुनील ठेकेदार , निर्मल, अंकित, राहुल ,राजसिंह ,प्रवीण व समस्त टीम के लोग मौजूद रहे ।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.