गाजियाबाद नंदग्राम थाना क्षेत्र दीनदयालपुरी में नशे के कारोबार पर पुलिस ने कसा शिकंजा ।
गाजियाबाद के नन्दग्राम दीनदयालपुरी क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से नशे का व्यापार फल फूल रहा था ।
जिस पर वार्ड 6 के पार्षद पति श्रीमान विनोद पटेल जी , मंडल महामंत्री मनोज कुमार त्यागी जी , के आग्रह पर नंदग्राम थाना के प्रभारी, श्री धर्मपाल जी, एवं चौकी प्रभारी श्री बृजेश जी ने कठोर कार्यवाही की, जिसके फल स्वरूप आज नशे पर काफी हद तक लगाम लगी है । इस कार्य में नंदग्राम क्षेत्र की, युवा टीम का योगदान सराहनीय रहा । इस कार्य में सहयोग के लिए क्षेत्र की जनता ने थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी और वार्ड 6 के पार्षद पति माननीय पार्षद विनोद पटेल जी का धन्यवाद किया ।