गाजियाबाद को पुलिस दबाव में लेने वाला फर्जी रिटायर्ड IPS अधिकारी साथी सहित हुआ गिरफ्तार ।

कहते हैं कि झूठ ज्यादा नहीं चलता और झूठ के पैर नहीं होते और झूठ को छिपाने के लिए सो झूठ बोलने पड़ते जितना झूठ छिपाने झूठ के झूठ बोलते उतने झूठ दल दल फसते चले जाते है । ऐसी ही घटना में बने फर्जी ips नटवर लाल अनील कतियाल ओर उसके साथी को गाजियाबाद पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
अब हम आपको विस्तार से बताते हैं गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी आईपीएल ओर उसके साथी को गिरफ्तार किया है।इनमें से एक खुद को रिटायर आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में गृह मंत्रालय में सलाहकार बताकर अधिकारियों को धमकता था और उन पर मामलों को रफा दफा करने या फिर लाइसेंस जारी करने के नाम पर अनैतिक दबाव डालता था । इस कथित रिटायर आईपीएस ने गाजियाबाद पुलिस के साथ भी ऐसा ही करने का प्रयास किया । जिसे गाजियाबाद की तेजतर्रार पुलिस ने भाप लिया । इस कथित रिटायर्ड आईपीएस का नाम अनिल कटयाल है जिसे दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित आवास ओर उसके साथी विनोद कपूर को गुड़गांव डीएलएफ स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है ।विनोद कपूर के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज है इस मामले में अनिल कटियाल ने पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया , ओर गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद पुलिस के तेज तर्रार पुलिस टीम ने उसे साथी सहित सही स्थान पर पहुंचा दिया इसको लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक दिनेश कुमार पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते क्या कुछ बताया आइए देखते गाजियाबाद से प्राईम इंडिया न्यूज के संवाददाता गौरव रल्हन की ये रिपोर्ट ।*