January 19, 2026

ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना सकरी जिला बिलासपुर में अवैध नशीली दवा बिक्री करने वाले आरोपी पुलिस किया गिरफ्तार ।

ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना सकरी जिला बिलासपुर में अवैध नशीली दवा बिक्री करने वाले आरोपी पुलिस किया गिरफ्तार ।

थाना सकरी जिला बिलासपुर

अपराध क्र 184/2025 धारा 21ए एनडीपीएस एक्ट

 

 “ऑपरेशन प्रहार” के तहत सकरी पुलिस की कार्यवाही।

 अवैध नशीली दवा बिक्री करने वाला आरोपी सकरी पुलिस की गिरफ्त में।

 आरोपियो के कब्जे से 180 नग नाईट्रोजन टेबलेट कीमती 1278 रूपये एवं एक मोटर सायकल कीमती 25000 रू जुमाला कीमती 26848 रू बरामद किया गया ।

 आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

 “ऑपरेशन प्रहार” के तहत इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगा।

 

आरोपी का नाम – 01.विनय साहू पिता शैलन्द्र साहू उम्र 19 वर्ष साकिन गांधी नगर रतनपुर जिला बिलासपुर ।

02.हर्ष टेकवानी पिता राजकुमार टेकवानी उम्र 20 वर्ष साकिन महामाया नगर रतनपुर थाना रतनपुर ।

जिला बिलासपुर ।

 

विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा “आपरेशन प्रहार’’ के तहत अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध नशा के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किये जाने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री निमितेश सिंह परिहार से मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक रविन्द्र अनंत के नेतृत्व में थाना सकरी पुलिस द्वारा नशा के कारोबार करने वालो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाए गया था । दिनांक 24-03-2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक सफेद रंग के मोटर सायकल में दो व्यक्ति रतनपुर से प्रतिबंधित अवैध नशीली टेबलेट बिक्री करने के लिए परिवहन करते हुए सकरी बायपास होते हुए बिलासपुर की ओर जा रहे है मुखबीर सूचना पर भवानी ढाबा के पास बाईपास रोड सकरी के पास घेराबंदी कर आरोपी 01.विनय साहू पिता शैलन्द्र साहू उम्र 19 वर्ष साकिन गांधी नगर रतनपुर जिला बिलासपुर, 02.हर्ष टेकवानी पिता राजकुमार टेकवानी उम्र 20 वर्ष साकिन महामाया नगर रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को पकडा गया । आरोपी विनय साहू के कब्जे से 100 नग नाइट्रोजन टेबलेट कीमती 710 रू नगदी 350 रूपये एवं एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एनए 3935 कीमती 25000 रू एवं आरोपी हर्ष टेकवानी के कब्जे से 80 नग नाईट्रोजन टेबलेट कीमती 568 रू, नगदी 220 रूपये जुमला कीमती 26848 रूपये जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनंत, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, आर0 आशीष शर्मा, विनेन्द्र कौशिक, सुमंत कश्यप की भूमिका सराहनीय रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.