अलीगढ़ में मुरारी लाल वाल्मीकि नामक युवक की नृशंस हत्या किए जाने को लेकर पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव श्यौराज जीवन ने, सैकड़ों लोगों के साथ सड़को पर उतर रोड जाम किया ।

अलीगढ़ 13 अप्रेल*
12 अप्रेल कि शाम 7-30 बजे नगला कलार के वाल्मीकि समाज के युवा मुरारी लाल वाल्मीकि कि गोली मारकर बदमाशों ने नृशंश हत्या कर दी जिसको लेकर आज 13 मार्च से अलीगढ़ दिल्ली रोड पर 5 घण्टे का तक जाम आपके आदरणीय श्री श्योराज जीवन जी के नेत्तव चला पुलिस से अनेकों बार झड़पें हुई, और श्री श्योराज जीवन जी ने पुलिस द्वारा हस्त क्षेप करने पर पुलिस से केई बार झड़पें भी हुई!!
*आज प्रातः 9:00 बजे शवगृह हाउस पर आदर्णीय श्री श्योराज जीवन जी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव युवा हृदय सम्राट श्री राजेश राज जीवन जी शवगृह पर पहुँच गए और शव का पोस्ट मार्टम नहीं हुआ तव तक वहाँ डटे रहे स्व० श्री मुरारी लाल वाल्मीकि जी के सर में गोली लगने के बाद डेड बॉडी का सर का एक्सरे कराया!!*
*श्री श्योराज जीवन जी ने मौजूद C.O. द्वतीय श्री राजीव द्विवेदी एवं इंस्पेक्टर बन्नादेवी ने डाक्टरों से वार्ता कर तत्काल पोस्ट मार्टम कराया, और शव को मुरारी लाल वाल्मीकि जी के घर नगला कालार के सामने अलीगढ़ दिल्ली रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया, जिस पर पुलिस से जबरदस्त नोंक झौंक हुई और आदरणीय श्री श्योराज जीवन कि पुलिस से तीखी झड़पें हुई और उन्होंने दो दो हाथ करने का भी पुलिस से ऐलान कर दिया!!*
*इस अवसर पर बहुत देर तक जाम चला रहा वाल्मीकि समाज की मां बहन बेटी बच्चे बच्चे सड़क जाम लगा कर बैठे हुए थे!!*
*अलीगढ़ A.D M. सिटी के हस्तक्षेप पर A.C.M. प्रथम और तहसील दार कोल ने आसवासन दिया कि 10 लाख रुपये कि आर्थिक मदद एक मकान, और सर्विस देने का आसवान के बाद ही जाम खोला गया!!*
*पुलिस उपाधीक्षक श्री राजीव द्विवेदी और इंस्पेक्टर बन्ना देवी ने बताया है, कि एक नामदर्ज मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया है, और नाम दर्ज लोगों के घरों पर दविस डालकर उनके अनेक रिश्ते दारों एवं अनेक महिलाओं को थाने बैठा रखा है, और शीघ्र से शीघ्र नाम दर्ज लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी उन्होंने कहा है, कि मृतक परिवार कि सुरक्षा हेतु काफी पुलिस सुरक्षा हेतु मृतक के आवास पर लगा दी गई है, और मृतक परिवार को पूर्ण रूप से पुलिस की सुरक्षा दी गई है!!*
*उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री राजेश राज जीवन जी ने भी कहा कि अलीगढ़ में जंगल राज कायम हो गया है, वाल्मीकि कि हत्या के बाद बदमाश उक्त पीड़ित परिवार के घर जाकर धोन्स देकर आया था उसे भी गिरफ्तार किया जाए, जिसने खुले आम एलान किया है एक और वाल्मीकि कि हत्या कि जावेगी, बदमाशों द्वारा इस प्रकार कि जान से मारने कि धमकी से इस्पट हो गया है, कि यह खुली गुण्डा गर्दी है, उक्त पीड़ित परिवार कि मदद नहीं हुई तो वाल्मीकि समाज खामोस नहीं बैठेगा!!*
*वाल्मीकि बस्ती नगला कलार के दीपक वाल्मीकि चौहान कुलदीप वाल्मीकि अतर सिंह वाल्मीकि हरीश किशन चौहान अतर सिंह, राहुल चेतन, शिवम टुण्डा, रजत टुण्डा, दिल्ली के वरिष्ठ लीडर श्री रवि कुड़िया जी, जयपाल सिंह राहुल वाल्मीकि सोनू नीरज वाल्मीकि हरिकिशन चौहान, श्री सोनू शर्रो भाई, राहुल टॉक, गौरव नार्वे, बृजेश वाल्मीकि अमरपाल सिंह रवि कुड़िया जयपाल सिंह जी महेंद्र प्रताप सिंह जी राजेंद्र प्रताप सिंह की प्रमुख समाज सेवी मनीष कुमार जी नितिन कुमार जी महेंद्र बाल्मीकि जी सुरेंद्र वाल्मीकि आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे!!*